UP पंचायत सहायकों ने पंचायतीराज मंत्री ओम प्रकाश राजभर जी ज्ञापन पत्र सौंपा
चित्रकूट:- UP पंचायत सहायकों ने पंचायतीराज मंत्री ओम प्रकाश राजभर जी ज्ञापन पत्र सौंपा - मानदेय बढ़ाने और स्थायी के लिए मांग किये
आज दिनाक 17.01.25 को जनपद चित्रकूट में यूनियन के जिला एडमिन साथी श्री. उमेश जी के नेतृत्व में श्री. ओम प्रकाश राजभर (पंचायती राज मंत्री) जी को ज्ञापन पत्र सौंपा गया।
पत्र में पंचायत सहायकों की मुख्य 6 बिंदुओं जैसे मानदेय वृद्धि, स्थाईकरण आदि के लिए मांग की गई। मौखिक रूप से आगामी मानदेय वृद्धि हेतु कर्मचारियो में पंचायत सहायकों के नाम शामिल करने हेतु भी आग्रह किया गया है।
🔴 पंचायत सहायकों ने पंचायतीराज मंत्री ओम प्रकाश राजभर जी को मानदेय बढ़ाने और स्थायी के लिए मांग किये
सेवा में,
माननीय राज्य मंत्री श्री ओपी राजभर जी के द्वारा
श्रीमान योगी आदित्यनाथ जी, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
ज्ञापन
विषयः पंचायत सहायकों की मांगों को पूरा करने हेतु ज्ञापन |
महोदय,
निवेदन है कि हम पंचायत सहायक, अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और सेवा भावना के साथ कर रहे हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से लेकर विभिन्न ऑनलाइन कार्यों को संपादित करने में हम महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। किंतु हमारे द्वारा किए जा रहे कार्यों और प्राप्त हो रहे मानदेय तथा सुविधाओं के बीच काफी असमानता है।
अतः श्रीमान जी, हम पंचायत सहायकों की निम्नलिखित प्रमुख मांगों को आपकी सरकार के समक्ष प्रस्तुत करते हुए उनके शीघ्र समाधान की अपेक्षा करते हैं:
1. पंचायत सहायकों का मानदेय बढ़ाकर ₹26, 910 प्रतिमाह (न्यूनतम कुशल मजदूरी दर के आधार पर) किया जाए। इसके साथ ही इसे ग्राम निधि से हटाकर राज्यपोषित किया जाए। और पंचायत सहायक को प्रति आवेदन मिलने वाली 25 प्रोत्साहन राशि को ग्राम निधि में ही भेज दिया जाए।
2. अनुबंध प्रणाली को समाप्त करते हुए पंचायत सहायकों की सेवा नियमावली बनाई जाए और उन्हें स्थायी किया जाए, ताकि हम अधिक स्थायित्व और सुरक्षा के साथ अपनी सेवाएं दे सकें।
3. महिला पंचायत सहायकों के लिए स्थानांतरण नीति लागू की जाए। साथ ही, नगर पंचायत में जाने वाली ग्राम पंचायतों के पंचायत सहायकों को अन्य टिक्त ग्राम पंचायतों में समायोजित किया जाए।
4. पंचायत सहायक लगभग पंचायत सचिव के समान कार्य कर रहे हैं। अतः ग्राम पंचायत अधिकाटी के टिक्त पदों पर पंचायत सहायकों को आरक्षण प्रदान किया जाए।
5. पंचायत सहायकों द्वारा विभिन्न सर्वेक्षण कार्य ऑनलाइन किए जाते हैं, जिनके लिए उच्च गुणवत्ता वाले मोबाइल फोन या टैबलेट की आवश्यकता होती है। सरकार से आग्रह है कि हमें यह उपकरण प्रदान किए जाएं। 6. पंचायत सहायकों के परिवाटों को आयुष्मान भारत योजना में जोड़ा जाए ताकि वे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में वित्तीय सुरक्षा प्राप्त कर सकें .
महोदय, हमारी उपरोक्त मांगें न केवल पंचायत सहायकों की बेहतरी के लिए आवश्यक हैं, बल्कि ग्रामीण विकास की योजनाओं को अधिक प्रभावी और सुचारू रूप से लागू करने में भी सहायक होंगी।
आपसे विनम्र निवेदन है कि हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार कर इनके शीघ्र समाधान का मार्ग प्रशस्त करें। आपके समर्थन और नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए, हमें आशा है कि आप हमारे जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाएंगे।
दिनाँक:
17.01.2025
समस्त पंचायत सहायक
जनपद : चित्रकूट (उ. प्र.)
UP GOV - शिक्षामित्र और अनुदेशक समेत 8 लाख कर्मियों का बढ़ेगा मानदेय - योगी सरकार कैबिनेट में जल्द लाने जा रही प्रस्ताव।
🔴अभी मिलता है, 9000 से 10000 रुपया प्रतिमाह
🔴बढ़ने के बाद मिलेगा , 17000 से 20000 रुपया प्रतिमाह
इन कर्मियों को मिलेगा लाभ-
🔴 5 लाख आउटसोर्स कर्मचारी
🔴 1 लाख 43 हजार 450 शिक्षामित्र
🔴 1 लाख 20 हजार संविदाकर्मी
🔴 25 हजार 223 अनुदेशक
🔴 3 हजार दैनिक वेतनभोगी

0 Comments