UP पंचायत सहायकों ने अनुबंध प्रणाली को समाप्त करने की मांग
![]() |
| www.newstaktop.com |
शाहजहांपुर:- पंचायत सहायकों ने वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और ददरौल विधायक अरविंद सिंह को ज्ञापन सौंपा।
पंचायत सहायकों ने बताया कि उनके कार्यों और प्राप्त हो रहे मानदेय तथा सुविधाओं के बीच काफी असमानता है। उनकी मांग है कि पंचायत सहायकों का मानदेय बढ़ाकर 26,910 रुपये प्रतिमाह (न्यूनतम कुशल मजदूरी दर) के आधार पर किया जाए। साथ ही इसे ग्राम निधि से हटाकर राज्य पोषित किया जाए। पंचायत सहायक को प्रति आवेदन मिलने वाली पांच रुपये प्रोत्साहन राशि को ग्राम निधि में ही भेज दिया जाए।
पंचायत सहायकों की सेवा नियमावली बनाई जाए और उन्हें स्थायी किया जाए। महिला पंचायत सहायकों के लिए स्थानांतरण नीति लागू की जाए। नगर पंचायत में जाने वाली ग्राम पंचायत के पंचायत सहायकों को अन्य रिक्त ग्राम पंचायतों में समायोजित किया जाए।
UP GOV - शिक्षामित्र और अनुदेशक समेत 8 लाख कर्मियों का बढ़ेगा मानदेय - योगी सरकार कैबिनेट में जल्द लाने जा रही प्रस्ताव।
🔴अभी मिलता है, 9000 से 10000 रुपया प्रतिमाह
🔴बढ़ने के बाद मिलेगा , 17000 से 20000 रुपया प्रतिमाह
इन कर्मियों को मिलेगा लाभ-
🔴 5 लाख आउटसोर्स कर्मचारी
🔴 1 लाख 43 हजार 450 शिक्षामित्र
🔴 1 लाख 20 हजार संविदाकर्मी
🔴 25 हजार 223 अनुदेशक
🔴 3 हजार दैनिक वेतनभोगी

0 Comments